औरंगाबाद: जिले में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने किया. जिले में यह पोषण परामर्श केंद्र खुलने से ग्रामीण और कुपोषित बच्चों को सही सलाह और देख-रेख की व्यवस्था की जाएगी.
जिला पोषण परामर्श केंद्र के उद्घाटन के दौरान अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, आईसीडीएस रीना कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षक उपस्थित थे. गौर हो कि सितंबर महीने में राष्ट्रीय पोषण अभियान के रूप में मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों को कुपोषण को दूर करने के लिए केंद्र की स्थापना की गई है.
पूरे सितंबर महीने में पोषण से संबंधित जानकारी दिए जाएंगे. बीते गुरुवार को रंगोली के माध्यम से संतुलित आहार का प्रदर्शन किया गया. इस सम्बंध में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने बताया कि केंद्र से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं.
विकास आयुक्त ने कहा कि जीवन के प्रथम एक हजार दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं. जिसमें पोषण और साफ सफाई की अत्यंत आवश्यकता होती है. इन दिनों बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जाए तो बच्चों का विकास रुक जाता है.
उन्होंने कहा कि पोषण परामर्श केंद्र के पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पंजीकरण करें ताकि पीड़ित लोगों का डॉक्यूमेंटेशन हो सके. इसका प्रचार- प्रसार अच्छी तरह होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें.
वहीं, आईसीडीएस ऋण कुमारी ने बताया कि सभी प्रखंड बाल विकास केंद्रों पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और सभी को परामर्श दिया जा रहा है.