औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल विधि संघ के नए सत्र के पदाधिकारियों के चुनाव का परिणाम घोषित किया गया. अध्यक्ष पद पर उमेश सिंह और सचिव पद पर धर्मेंद्र कुमार विजयी घोषित किए गए. अध्यक्ष पद के लिए उमेश सिंह को 104 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे निरंजन कुमार को 83 और मनोज कुमार मिश्रा को 3 मत प्राप्त हुए. दो मत रद्द किए गए.
यह भी पढ़ें- तीसरे प्रयास में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बने विनीत
धर्मेंद्र कुमार को मिले 100 वोट
सचिव पद पर विजयी प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार को 100 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे रामाशीष सिंह को 94 मत मिले और 1 मत रद्द हुआ. कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन नवल किशोर शर्मा का हो चुका था.
अंकेक्षक के पद पर सुरेंद्र कुमार सिंह विजयी घोषित किए गए. सुरेंद्र को 109 और दूसरे स्थान पर रहे प्रेमचंद कुमार को 85 मत मिले. पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर विश्वास चौधरी विजयी घोषित किए गए. विश्वास चौधरी को 109 और कामेश्वर यादव को 89 मत मिले. सहायक सचिव पद पर अरुण कुमार सिंह 141 मत लाकर विजयी हुए. दूसरे स्थान पर रहे देव राज पासवान को 132 और तीसरे स्थान पर रहे रामाधार सिंह को 127 मत मिले.
रामनरेश सिंह बने संयुक्त सचिव
संयुक्त सचिव पद पर रामनरेश सिंह 144 मत पाकर विजयी हुए. वरीय कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीनिवास कुमार 144, ललन प्रसाद सिंह 123, रामदेव यादव 106, बैजनाथ प्रसाद 104 और कृष्णा यादव 106 मत लाकर विजयी घोषित किए गए. कार्यकारिणी सदस्यों में मदन प्रसाद 135, मनोज कुमार 132, सुदामा प्रसाद सुमन 132, शिवाधार 130 और धर्मवीर सिंह 124 मत पाकर विजय घोषित किए गए. निगरानी समिति में तपसी सिंह यादव, मुजफ्फर हुसैन और महेंद्र प्रसाद विजयी घोषित किए गए. सभी विजयी प्रत्याशियों को शनिवार को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद: कोरोना वैक्सीन खत्म होने से बैरंग लौट रहे लोग, 18 अप्रैल को आएगी खेप