औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना के कनाप में सीआरपीएफ के जवान ने फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली. सीआरपीएफ जवान की बीते कुछ दिनों पहले पत्नी से विवाद हुआ था. जवान उड़ीसा में आरक्षी पद पर पदस्थापित था और छुट्टी लेकर 19 दिसम्बर को घर आया था.
पत्नी के साथ विवाद
इस मामले को लेकर मृतक के पिता ने थाने में आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी दी है. मृतक जवान के पिता ने बताया कि उनकी पुत्रवधु के साथ पुत्र का किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद जवान घर से निकल गया. घर आते ही उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा करने लगी.
जवान ने की आत्महत्या
सीआरपीएफ जवान के कमरे से चीखने की आवाज आने पर पिता ने जाकर देखा तो, जवान गले में दुपट्टा का फंदा बनाकर पंखे से लटका हुआ था. जब तक जवान को फंदे से नीचे उतारा जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता ने मौत का कारण पत्नी के साथ हुए विवाद में प्रताड़ित होकर आत्महत्या बताया है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जिले के दाउदनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.