औरंगाबाद: जिले में मंगलवार को हुई भारी बारीश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. बारिश के साथ ही तेज पछुआ हवा की वजह से दलहन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है. इससे किसानों में काफी मायूसी देखी जा रही है. वहीं, इस नुकसान के लिए किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
बारिश और आंधी से किसान परेशान
किसान मनजीत कुमार बताते हैं कि जिस किसान का एकमात्र सहारा कृषि ही है वह इस साल बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है. जिसकी वजह से खाद और बीज के पैसे भी नहीं मिलेंगे. एक तो खेतों में पानी लग गया है और दूसरी ओर भारी बारिश और आंधी के कारण रबी के फसल के सारे फूल झड़ गए हैं. जिस कारण से फसल में फल नहीं लगेंगे. जिस कारण से किसान परेशान हैं वे चाहते हैं कि सरकार उन्हें उचित मुआवजा दे.
मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे जदयू नेता
जदयू नेता नीरज कुमार यादव बताते हैं कि इन दोनों नेपाल की सीमा क्षेत्र में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस ओलावृष्टि के कारण तिलहन की फसलें भी पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जो किसानों के लिए पीड़ादायक साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले को गंभीरता से लेगी और किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे.