औरंगाबाद: रफीगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास नगर पालिका टैक्स कर्मचारी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल कर्मचारी को आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर गया. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई. वहीं, इस मामले में डीएसपी खुद जांच कर रहे हैं.
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में 6 शराब तस्कर और 7 अपराधियों की गिरफ्तारी
घटना को अंजाम देने में शामिल थे दो अपराधी
बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार अपराधी मुबारकपुर निवासी सुदामा दास (50) को गोली मारकर भाग निकले. घायल को ग्रामीणों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया. डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें: मसौढ़ी: माओवादियों के नाम पर रंगदारी के आरोप में महिला की गिरफ्तारी, 1 लाख 70 हजार रुपये कैश बरामद
क्या कहते हैं डीएसपी सुनील कुमार पांडे
रफीगंज थाना के थानाध्यक्ष सह डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि कसमा रोड में दो अपराधियों ने सुदामा दास नगर पालिका टैक्स कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.