औरंगाबाद: नवीनगर थाना क्षेत्र के पांती गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक पांती गांव में एक श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आया हुआ था. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- बिहार : कोरोना संक्रमितों और मौतों के ग्राफ में उछाल, हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस और दो अंकों में मौतें
मृतक की पहचान पोखराही गांव निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पवन कुमार श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव लौट रहा था, लेकिन रात हो जाने पर किसी कारणवश फिर से पांती गांव लौट गया. वहीं, पोखराही स्थित घर पर पवन के नहीं पहुंंचने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि पांती में अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद पोखराही में मातम का माहौल कायम हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक के कनपटी के पास अपराधियों ने गोली मारी है. वहीं, एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस कांड में जो भी शामिल होंगे, उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी.