औरंगाबाद: जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला दाउदनगर थाना क्षेत्र का है. यहां अज्ञात अपराधियों ने एक किसान की कुदाल से प्रहार करके बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान ठाकुरबिगहा गांव निवासी 40 साल के अरुण मेहता के रूप में की गई है.
खून से लथपथ मिला शव
बताया जा रहा है कि अरुण मेहता गुरूवार की सुबह अपने घर से प्याज रोपने के लिए कुदाल और राख लेकर निकले थे. खेत में काम करने के दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. अपराधियों ने शव को नासरीगंज पुल के पास फेंक दिया. गांव की एक महिला जब पुल की तरफ गई तो उसने खून से लथपथ अरुण का शव देखा. महिला की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेः कटिहारः रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने कुछ लोगों का नाम लिया है जिन्हें गिरफ्त में लेने की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.