औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. जहां दिन दहाड़े एक सेवानिवृत्त सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला कोइलवां और चनहट गांव के बीच मुख्य सड़क का है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बंगाली बिगहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है.
औरंगाबाद में गोली मारकर हत्या : 49 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी की गोली मारकर हत्या की गई. घटना शुक्रवार शाम की है. अपराधियों ने फौजी को कनपटी में गोली मारी. सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. सेवानिवृत्त जवान को रात्रि में ही हसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने देखते ही फौजी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के बाएं कान से खून बह रहा था.
पोस्टमॉर्टम कराकर शव सौंपा गया : मृतक सेवानिवृत्त जवान की पत्नी किशा देवी ने बताया कि उनके पति सुरेंद्र यादव सब्जी लेने कोइलवां बाजार गए हुए थे. जहां से वापस लौटने के क्रम में कोइलवां और चनहट गांव के मुख्य सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक के गले में गमछा का फंदा भी बंधा हुआ था. पुलिस ने शनिवार को मृत शरीर का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.
''मामले की जांच की जा रही है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है. जो भी अपराधी इसमें शामिल होंगे उनपर शिकंजा कसकर कठोर कार्रवाई की जाएगी.''- अजय शंकर, हसपुरा थानाध्यक्ष
2001 में हुए थे आर्मी से रिटायर्ड : मृत सेवानिवृत्त सैनिक सुरेंद्र यादव 2001 में आर्मी से रिटायर हुए थे. जो वर्तमान में जम्होर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात थे. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी रह रहकर बेहोश हो जा रही हैं.
ये भी पढ़ें :-
Crime In Bihar.. पटना में फौजी की गोली मारकर हत्या
Murder In Bhojpur: रिटायर्ड आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या
सिवान: विवाद सुलझाने गए पूर्व सैनिक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल