औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध हथियारों का सौदागर को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला रफीगंज प्रखण्ड के कासमा थाना क्षेत्र के चेंव गांव की है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- Kaimur Crime: पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, अवैध हथियार के साथ नक्सली संगठन से जुड़े तीन गिरफ्तार
गन फैक्ट्री का खुलासा: औरंगाबाद एसपी स्वप्न गौतम मेश्राम ने बताया कि जिले में अवैध रूप से चलाए जा रहे मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस ने कई अवैध देसी अर्द्ध निर्मित हथियार और कई उपकरण बरामद किया है. साथ ही इस धंधे में लिप्त एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. हालांकि इस छापेमारी की भनक कारोबारी को लग गई थी, जिसके चलते वह मौके से फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने कैलाशपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से भंडारण किए गए अवैध हथियार और कई उपकरण को पुलिस ने जब्त कर लिया.
"घंटों हुई छापामारी के बाद चेव गांव में अवैध तरीके से संचालित हो रहे मिनी गन फैक्ट्री को नष्ट कर दिया गया है. सारा सामान जब्त कर लिया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है."- स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी
एक हथियार तस्कर गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कासमा थाना क्षेत्र के चेव गांव के लक्ष्मण दास के पुत्र प्रभु दास के घर में हथियार बनाया और सप्लाई किया जाता है. पुलिस ने छापेमारी की लेकिन उस वक्त वह फरार हो गया. इसके बाद पुलिस की टीम ने उस इलाके में तकनीकी टीम की मदद से जाल बिछाना शुरू किया और मिनी गन फैक्ट्री के मास्टरमाइंड कैलाशपुर गांव से प्रभु दास को गिरफ्तार किया गया. इस कांड में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकर की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
भारी मात्रा में बरामद हुआ अवैध हथियार: एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि छापेमारी के दौरान अलग-अलग तरह के हथियार बरामद किए गये हैं. जिसमें 2 देसी कट्टा, 2 अर्ध निर्मित कट्टा, 1 दोनाली बंदूक, 2 देसी मस्केट, 16 जिंदा मस्केट कारतूस, 9 खोखा, 4 नाइन एमएम कारतूस, 1देसी कट्टा की गोली, 1ब्लॉअर, 2 अर्ध निर्मित बैरल सहित कई अन्य हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया.
छापेमारी करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पीएसआई सूरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अमोद कुमार, सिपाही मनीराम, उदय कुमार, बबीता कुमारी, विंध्याचल प्रसाद, संजय कुमार यादव, नवलेश राजवंशी, शंभू पासवान समेत कई अन्य कर्मी शामिल थे.