औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर जंगल में नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर जवानों ने नक्सलियों के एक एसएलआर, 102 एसएलआर के एम्युनेशन व दो मैगजीन बरामद किया है. सीआरपीएफ के जवानों का जंगल में सर्च अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें : औरंगाबादः नक्सलियों ने पावर सब स्टेशन पर चिपकाया पोस्टर, 24 घंटे में खाली करने की दी धमकी
"नक्सली सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. हालांकि जवानों ने नक्सलियों के इस मंसूबों पर पानी फेर दिया. सर्च ऑपरेशन चलाकर जवानों ने नक्सलियों के 1 एसएलआर, 102 एसएलआर के एम्युनेशन और 2 मैगजीन बरामद किया है.नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. इसलिए नक्सली खुद को सरेंडर कर दें, जो नक्सली सरेंडर करेंगे, उन्हें सरकार के योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा." -स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी
![औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-08-2023/bh-aur-03-slr-kartoos-baramad-pkg-bh10063_24082023145018_2408f_1692868818_739.jpg)
औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन: दरअसल, अर्द्धसैनिक बल के जवानों को सूचना मिली कि नक्सली मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया, करीबा डोभा, बन्दी, सहिया पहाड़, कसमर स्थान और दोमुहान आदि इलाके में जमा हो रहे हैं. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसको लेकर हथियार भी नक्सलियों द्वारा जमा किया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने इसकी सूचना एसपी को दी. जवानों ने सर्च अभियान चलाकर हथियार बरामद किया.
सीआरपीएफ ने घंटों चलाया सर्च अभियान: सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और समादेष्टा 205 कोबरा बटालियन के संयुक्त निर्देश पर 205 कोबरा के सहायक समादेष्टा रार्बट हॉकीप के नेतृत्व में सीआरपीएफ 205 कोबरा, 159वीं वाहिनी सीआरपीएफ, एसटीएफ व स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू की गई. मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में लगातार कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जहां से 1 एसएलआर, 102 एसएलआर के एम्युनेशन और 2 मैगजीन बरामद की गई है.