औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक सहेली ने ही अपनी सहेली की इज्जत लुटवा दी. यहीं नहीं जब सहेली अपनी इजज्त बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो उसे पकड़कर लिया और गांव के दो युवकों ने दुष्कर्म किया. जब पीड़िता थाने में शिकायत करने गई तो उसे थाने से भगा दिया गया. फिलहाल 5 दिन बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना बन्देया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. घटना 30 मई की शाम की है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा
"एक गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया किया गया है. पीड़ित परिवार ने गांव के कई लोगों को आरोपी बनाया है. फिलहाल मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. नामजद आरोपियों को पकड़ने की कोशिश हो रही है." -रामायण कुमार, बन्देया थाना प्रभारी
झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया: नाबालिग पीड़िता ने बताई कि 30 मई की शाम 7 बजे प्रतिदिन की तरह गांव की ही एक सहेली के साथ में शौच के लिए घर से बाहर गई थी. जहां बधार में पहले से ही 2 लड़के घात लगाए बैठे थे. उन्हें उनकी सहेली ने ही बुलवाया था. जब वहां पहुंची तो दो लड़के भी आ धमके. जब वह भागने की कोशिश की तो उसकी सहेली ने उसे पीछे से पकड़ लिया. जब वह चिल्लाने लगी तो एक आरोपी ने उसका मुंह ढक दिया. इसके बाद उसे झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया.
पंचायत में नहीं सुलझा मामला: पीड़िता ने बताई की जब बन्देया थाना में शिकायत करने गई तो शिकायत नहीं सुनी गई. फिर पीड़ित परिवार 5 दिनों तक गांव में पंचायत बुलाकर मामला को सुलझाने की कोशिश की. मामला नहीं बना तो पीड़िता एक बार फिर अपने परिजनों के साथ बन्देया थाना पहुंची. जहां उसकी फरियाद पर मामला दर्ज किया गया.