औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में तलवार से हमला का मामला सामने आया है. घटना जिले के देव थाना क्षेत्र के खडीहा गांव की है. बदमाशों ने घर में घुसकर तलवार मारकर 4 लोगों को घायल कर दिया. घर में शादी और बेटी की विदाई के बाद सभी लोग थकेहाल सो रहे थे. तभी अचानक पड़ोसी ने घर में घुसकर तलवार मारकर घायल कर दिया है. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ेंः Jamui Crime News: कोचिंग सेंटर संचालक समेत तीन लोगों पर तलवार से हमला
भूमि विवाद का मामलाः शनिवार की सुबह बेटी की विदाई के बाद एक पक्ष रात्रि जागरण के कारण आराम कर रहा था. तभी भूमि विवाद को लेकर दूसरे पक्ष ने उनपर हमला कर दिया. एक ही पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में गृहस्वामी रामप्रसाद सिंह के 25 वर्षीय पुत्र विनीत सिंह और गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव निवासी युगेश सिंह के 35 वर्षीय पुत्र राकेश सिंह, 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी और मुकेश सिंह की 35 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है.
जख्मी का चल रहा इलाजः सभी का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में हो रहा है. इलाज के दौरान रामप्रसाद सिंह की पत्नी ने बताया कि घर मे पोती की शादी थी. शुक्रवार की रात्रि बारात आयी हुई थी. पूरा परिवार शादी समारोह की तैयारी में था. तभी पुराने मामले को लेकर पड़ोसी शराब पीकर आया और हल्ला हंगामा करने लगा. किसी तरह सभी को शांत कराया गया. उस समय वह घर चला गया था.
4 लोग गंभीर रूप से घायलः शनिवार की सुबह जब पूरा परिवार बेटी की विदाई के बाद आराम कर रहा था कि उनपर हमला हो गया. पड़ोसी अपने पत्नी, बेटा-बेटी व अन्य लोगो के साथ आया और हल्ला हंगामा करने लगा. हंगामा सुनकर जब पूरा परिवार बाहर निकले तो अचानक विनीत पर तलवार से हमला कर दिया गया. विनीत को बचाने गई बेटी-दामाद के ऊपर भी सभी लोगों ने तलवार से हमला कर दिया, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
"खडीहा गांव में मारपीट की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी." -मनोज कुमार पांडेय, देव थानाध्यक्ष