औरंगाबाद: कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में बुधवार को ''कोविड टीकाकरण आपके द्वार'' अभियान का शुभारंभ हुआ. जिलाधिकारी आवास परिसर से कुल 18 गाड़ियों जिन्हें ''टीका एक्सप्रेस'' नाम दिया गया है, उसे जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसे भी पढ़ेंः अपनों का दर्द भूल दूसरों के आंसू पोछते हैं ये नर्सें, इनकी कहानियां सुन रो देंगे आप
टीकाकरण कार्य को मिलेगी गति
टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कराना ''कोविड टीकाकरण आपके द्वार'' कार्यक्रम का उद्देश्य है. इसके क्रियान्वयन से न सिर्फ टीकाकरण कार्य को गति मिलेगी. बल्कि सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुविधा भी होगी. प्रत्येक गाड़ी में 1 डॉक्टर, 1 नर्स, 1अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का दल रहेगा. साथ ही इस वाहन में एईएफआई किट भी रहेगा.
टीकाकरण के लिए जागरूक
गाड़ी से गांव में जो व्यक्ति चलने में लाचार हों या कोई अन्य कारण से टीकाकरण जगह पर नहीं जा पा रहे हों, उन्हें काफी मदद मिलेगी. गाड़ी से टीकाकरण के साथ-साथ टीकाकरण के लिए जागरूक भी कराया जाना है. सभी गाड़ी में साउंड बॉक्स के साथ माइक लगा हुआ है और जिंगल भी दिया गया है.
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली, डीआईओ डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह, डीपीएम डॉ. कुमार मनोज, जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, जिला एपिडेमोलॉजिस्ट मो. कामरान खान, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी और स्वास्थ्य विभाग केअन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.