औरंगाबाद: सोमवार को हुए पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य जारी है. जिले के तीनों प्रखंड दाउदनगर, बारुण और औरंगाबाद की 38 पंचायतों की गिनती मंगलवार को ही समाप्त हो जाएगी. मतों की गिनती के लिए प्रखंड मुख्यालय पर ही केंद्र बनाया गया है.
मतगणना का कार्य शुरू
पैक्स चुनाव के प्रथम चरण का मतगणना कार्य शुरू हो गया है. सोमवार को ही प्रथम चरण के चुनाव हुए थे. इसमें जिले के 3 प्रखंडों के 38 पंचायतों में मतदान हुए थे. बारुण प्रखंड के 14, दाउदनगर के 13 और औरंगाबाद प्रखंड के 11 पंचायतों के लिए सोमवार को मतदान हुए, जिसके लिए 178 बूथ बनाये गए थे.
प्रशासन के प्रतिबंध पर भी समर्थकों की भीड़
मतगणना के लिए औरंगाबाद प्रखंड के अनुग्रह कॉलेज, बारुण प्रखंड के बारुण हाई स्कूल और दाउदनगर के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में व्यवस्था की गई है. मतगणना केंद्र के सौ मीटर के दायरे में आने जाने को लेकर जिला प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया है. फिर भी प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल पर झुंड में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- बोले जीतनराम मांझी- NRC मुद्दे पर JDU नेताओं का विरोध जारी, बन सकता है तीसरा मोर्चा