औरंगाबादः जिले के श्री सरस्वती आराध्य समिति ने कोरोना योद्धाओं को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया. इस दौरान 122 सफाईकर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई और उन्हें अंग वस्त्र दिया गया.
कोरोना योद्धाओं पर की गई पुष्प वर्षा
श्री सरस्वती आराध्य समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 122 कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की गई और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि आज हम इन्हीं की वजह से स्वच्छ वातावरण में रह रहे हैं. शहर की मलीन बस्तियों और टूटी-फूटी झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन बसर करने वाले इन सफाई कर्मियों के कंधे पर शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ेंः TOP 10 @10AM: जानें बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें
सफाईकर्मियों के बीच दिखी खुशी
पंकज कुमार ने कहा कि सफाईकर्मी इस संकट की घड़ी में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये लोग कोरोना योद्धा के रूप में प्रसिद्ध हो रहे हैं. वहीं, ये सम्मान पाकर सफाईकर्मियों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.