औरंगाबाद: पुलिस लाइन में आज से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी है. डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने इस टीकाकरण कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली, एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला स्वास्थ प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार, कई पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.
"इस वैक्सीन से ना तो कोई हानि है और ना ही इसका साइड इफेक्ट है. इस टीका का दूसरा डोज 28 दिनों के बाद पुनः पुलिस केंद्र में आकर लिया जाएगा. आज कुल 120 प्रशासनिक और पुलिस कर्मियों को पुलिस केंद्र में टीका लगाया जाएगा"- सौरभ जोरवाल, डीएम
ये भी पढ़ें: आज से कोरोना के दूसरे चरण का वैक्सीनेशन, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जाएगा टीका
डीएम और एसपी ने लिया टीका
बता दें डीएम और एसपी ने खुद वैक्सीन लेकर अन्य पुलिसकर्मियों का हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें भी टीकाकरण के किये प्रेरित किया. टीकाकरण के बाद डीएम और एसपी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए आया यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.