औरंगाबाद: अधिकारियों को जनता का सेवक कहा जाता है, लेकिन बिहार में अधिकारी सेवक नहीं तानाशाह की भूमिका में नजर आ रहे हैं. जी हां, यह मामला औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड (Dev Block) का है. जहां पदस्थापित अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार (Circle Officer Ashutosh Kumar) ने एक ग्रामीण को फोन करके जानकारी लेने पर सैकड़ों गाली दी. इतना ही नहीं साहब ने तो ग्रामीण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दे दिया, लेकिन गाली-गलौज का ऑडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे, जिसके बाद डीएम ने जांच करके कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- 'दारोगा...जी चोरी हो गई', गाना सुन बेकाबू हो गया सिपाही, वीडियो वायरल
बता दें कि वायरल हुए ऑडियो में ग्रामीण द्वारा अंचलाधिकारी पर पैसे लेने का आरोप लगाया जा रहा था. जवाब में अंचलाधिकारी उसके साथ गंदी-गंदी गालियां देकर बात करते हैं. अधिकारी द्वारा इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही है. जिसे हम सुना नहीं सकते. हालांकि युवक कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है.
इस संबंध में जब अंचलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीण द्वारा उनपर बे वजह आरोप लगाया जा रहा था. जिसके कारण मैं थोड़ा आक्रोश में आ गया. हां इस दौरान जुबान थोड़ी फिसल गई और गाली निकल गई. इसके लिए वे सभी लोगों से क्षमाप्रार्थी हैं.
गौरतलब है कि अंचलाधिकारी द्वारा इस संबंध में देव थाने में उक्त ग्रामीण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का एक आवेदन दिया गया है. फिलहाल इस मामले में डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका
नोट- वायरल हुए इस ऑडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.