औरंगाबाद: समाज सुधार अभियान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद (Samaj Sudhar Abhiyan In Aurangabad) पहुंचे. यहां पुलिस लाइन मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस अभियान की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. सीएम नीतीश कुमार ने डीएम ऑफिस स्थित बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सत्येंद्र नारायण सिन्हा (Former CM Satyendra Narayan Sinha) की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.
इसे भी पढ़ें: परशुराम मूर्ति का अनावरण कर बोले अखिलेश यादव-ब्राह्मण समाज हमारे साथ...बनाएंगे सरकार
सीएम के पहुंचते ही जीविका दीदियों ने स्वागत गीत गया. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2016 से बिहार में शराबबंदी कानून (liquor prohibition law in bihar) लागू है. न्याय के साथ हम विकास की बात करते हैं. 24 नवंबर 2005 से बिहार के विकास में लगे हुए हैं. सीएम ने कहा कि बिहार में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहा हूं. पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इससे नारी सशक्तिकरण हुआ है. जीविका दीदियों की मांग पर ही शराबबंदी का निर्णय लिया था. सरकार बनते ही इसे लागू किया.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में आज CM नीतीश का समाज सुधार अभियान यात्रा, जीविका दीदी के द्वारा बनाए गए स्टॉल का करेंगे निरीक्षण
इस समाज सुधार सुधार अभियान में बिहार के मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, अनुसूचित जनजाति मंत्री संतोष कुमार सुमन, काराकाट सांसद महाबली सिंह, उत्पाद विभाग अपर सचिव केके पाठक, मुख्य सचिव अमीर सुबहानी, गृह सचिव चैतन्य प्रसाद मंच पर उपस्थित रहे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP