औरंगाबाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार हर जिले की यात्रा कर रहे हैं. आज तीसरे चरण की यात्रा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद के चिल्हकी गांव जाएंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गांव में मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली के अंतर्गत कराए गए तालाब और पौधों का अवलोकन करेंगे.
स्ट्रॉबेरी की होने वाली खेती देखेंगे सीएम
वहीं, प्रशासनिक अधिकारी सीएम की यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रख रहे हैं. स्ट्रॉबेरी के खेतों तक जाने के लिए सड़के बनवाई जा रही है और तालाब की सफाई की जा रही है. जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 3 बजे चिल्हकी गांव पहुंचेंगे. जहां 40 मिनट का उनका कार्यक्रम निर्धारित है. डीएम ने बताया कि सीएम का मुख्य उद्देश्य स्ट्रॉबेरी की होने वाली खेती देखना है. साथ ही जल जीवन हरियाली के अंतर्गत कराए गए तलाब और पौधे का अवलोकन करेंगे.
दो चरणों की यात्रा कर चुके पूरी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो चरणों की यात्रा पूरी कर चुके हैं. जल जीवन हरियाली योजना यात्रा के पहले दो चरणों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिमी चंपारण, सीवान, दरभंगा मोतिहारी, बगहा समेत अन्य कई जिलों की यात्रा कर चुके हैं. यहां पर मुख्यमंत्री जनता को भी संबोधित किए हैं. साथ ही तमाम योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली है.