औरंगाबाद: सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के पक्ष में चुनावी प्रचार तेज कर दिये हैं. जिले के नीतीश कुमार ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी सुशील सिंह को वोट देने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काम किए हैं मजदूरी 11 अप्रैल को दीजिएगा. जात-पात के चक्कर मे मत पड़ जाइयेगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल लोग मीडिया में कुछ भी बोल देते हैं. सोशल मीडिया आया है. उसमे अनसोशल बाते की जाती है. पन्द्रह सालों तक पति-पत्नी ने सरकार चलाया. उनके कार्यकाल में सड़क गड्डा में है गड्डा सड़क में पता ही नहीं चलता था. एनडीए सरकार ने तेरह सालों में हर गांव को शहर से जोड़ दिया.
नीतीश बोले मजदूरी मांगने आये हैं
शहर को राजधानी से जोड़ दिया गया. अब बिहार के किसी भी कोने से पांच घण्टे में राजधानी पहुँच सकते हैं. एनडीए सरकार ने बहुसंख्यक से लेकर अल्पसंख्यक सब के लिए काम किया है. सात निश्चय योजना से हर गांव नल से जल पहुँच रहा है. हम काम किये हैं आप लोगों से मजदूरी मांगने आये हैं.