औरंगाबाद: शहर में दानी बिगहा बस स्टैंड के पास बने पार्क को आम लोगों के लिए समर्पित कर दिया गया है. पार्क के उद्घाटन के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. पार्क का नाम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के नाम पर रखा गया है.
आम लोगों के लिए खुला पार्क
मुख्य पार्षद उदय गुप्ता और उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह ने बताया कि यह पार्क शहरवासियों के लिए एक सपना था जिसे पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता थी. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. जिला जनसंपर्क अधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि पार्क पूरी तरह से आम लोगों के लिए तैयार किया गया है.
पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था
पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है, जिसमें बहुत से उपकरण लगाए गए हैं. इसके अलावा बच्चों को खेलने की भी व्यवस्था की गई है. पार्क में रंगीन फव्वारा, गार्डन में बैठने हेतु बेंच, पैदल चलने के लिए और दौड़ लगाने के लिए ट्रैक की भी व्यवस्था की गई है. पार्क सुंदर दिखे इसके लिए रंगीन और सुव्यवस्थित प्रकाश की व्यवस्था की गई है. वहीं, पार्क के भीतर स्वच्छता कायम रखने के लिए शौचालय का निर्माण भी किया गया है. पार्क के कई हिस्सों में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.
कई सालों से वीरान था पार्क
औरंगाबाद शहर के दानी बीघा बस स्टैंड के समीप बन रहे दानी बीघा पार्क कई वर्षों से वीरान था. जहां आवारा पशुओं और आवारा लोगों का जमावड़ा लगा रहता था. लेकिन नगर परिषद में दो साल पहले कार्यपालन पदाधिकारी बनकर आये डॉ. अमित कुमार ने इस पार्क को अंतिम रूप देने के लिए अपनी तरफ से जी तोड़ मेहनत की.