औरंगाबाद: जिले के सूर्यनगरी देव में आयोजित तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव की दूसरी शाम सुप्रसिद्ध लोक गायक सुनील छैला बिहारी के नाम रही. सुप्रसिद्ध लोक गायक छैला बिहारी ने महोत्सव के दौरान मंच पर लोकगीतों से समा बांध दिया. जहां इनके गीतों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाये.
दर्शकों का जीत लिया दिल
गौरतलब है कि महोत्सव के मंच का सुनील छैला बिहारी ने जमकर लुफ्त उठाया और अपनी ही लोकगीतों पर ठुमके लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया. इस मौके पर वह अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया.
गानों की होती रही डिमांड
सुनील छैला बिहारी 'एक बिहारी सौ पर भारी', 'ऐ पंडा बाबा तनी खोल द केवरिया' बोल बम-बोल बम गानों पर भी धूम रही. वहीं, अभिनंदन गीत और लोकगीत का डिमांड छैला बिहारी से लोग करते दिखे.