औरंगाबाद: जिले के दाऊदनगर थाने के मनार गांव में अपने चार दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए 16 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. मनार का रहने वाला आशीष शर्मा दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था. जहां गहरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई. आशीष अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. उसने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी.
![aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-aur-03-maut-pkg-7204105_29062020232703_2906f_1593453423_650.jpg)
नहर में डूबने से हुई मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आशीष अपने चार दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह नहर के गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा. साथ नहाने गए दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया और आनन-फानन में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लेकिन तब तक वह डूब चुका था. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद नहर से किशोर का शव बाहर निकाला. वहीं, इकलौते बेटे को खोने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
नहर में हुई थी मिट्टी की खुदाई
घटना के संबंध में जानकारी लेने पर ग्रामीणों ने बताया कि नहर में मिट्टी की खुदाई हुई थी. जिस कारण बच्चों को गहराई का ध्यान नहीं रहा और वे गहरे पानी में चले गए. इसी वजह से डूबने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अगर नहर में खुदाई नहीं हुई होती या इसकी जानकारी बच्चों को होती तो वे उस तरफ नहीं जाते और न ही यह घटना नहीं होती.