औरंगाबाद: बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के ओबरा थाने की पुलिस (Obara Police) ने जोगी बिगहा गांव के पास नदी से एक व्यवसाई का शव बरामद किया है. शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक व्यवसायी की पहचान दाऊदनगर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर निवासी 46 वर्षीय कृष्णा कुमार के रूप में की गयी है. शव को देखने के बाद स्थानीय लोग प्रथम दृष्टया इसे हत्या बताकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पटना में सड़क किनारे व्यक्ति का शव बरामद, सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका
बताया जा रहा है कि मृतक ओबरा में ही किराए के मकान में रहकर ग्रील और गेट की दुकान चलाता था. सोमवार की सुबह छह बजे वह घर से काम के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने व्यवसायी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद आया.
खोजबीन के बाद जब व्यवसायी का पता नहीं चला तो परिजनों ने ओबरा थाने में व्यवसायी की गुमशुदगी का आवेदन दिया. परिजनों के दिए आवेदन पर पुलिस जब तक कोई कार्रवाई करती, तब तक नदी में तैरता हुआ व्यवसायी का शव प्राप्त हुआ. मृतक के पुत्र ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. व्यवसायी की हत्या को लेकर परिजनों ने किसी पर भी शंका जाहिर नहीं किया है. फिलहाल ओबरा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज: पानी से भरे गड्ढे में 2 बच्चों का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप