ETV Bharat / state

रेड जोन जिले का जायजा ले रहे डीजीपी पहुंचे औरंगाबाद, बोले- 'आम लोगों को नहीं है कोई छूट' - कोरोना का प्रभाव

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि वे बिहार के पांच जिला रेड जोन का दौरा कर रहे हैं. बिहार-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर इलाका भी दौरा किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
author img

By

Published : May 9, 2020, 9:18 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसार रहा है. लॉकडाउन पार्ट 3 में केंद्र सरकार ने ग्रीन जोन में कुछ छूट दी है. लेकिन बिहार में कोई छूट नहीं है. इसको लेकर औरंगाबद पहुंचे बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार के 5 जिले पूरी तरह से रेड जोन घोषित हो चुकी है. इस वजह से वे सभी रेड जोन का जायजा ले रहे हैं.

'आम आदमी को कोई छूट नहीं'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि वे बिहार के पांच जिला रेड जोन का दौरा कर रहे हैं. बिहार-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर इलाका भी दौरा किया जा रहा है. मजदूर भाई और उनके लिए सुरक्षा की क्या व्यवस्था है. इसका जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आम लोगों को कंटेनमेंट जोन किसी तरह की छूट नहीं है. छूट सिर्फ जरूरी सेवाओं डॉक्टर कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी और कोरोना संक्रमित क्षेत्र में सेवा भाव से जुड़े लोगों को दी गई है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा कोरोना का प्रभाव
गौरतलब है कि कोरोना वैश्विक आपदा से पूरा विश्व जूझ रहा है. इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लागू है. इस वायरस के वजह से पूरे भारत में 59 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले हैं. जबकि 1981 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बिहार के आंकड़े पर नजर डाले तो पूरे बिहार में शुक्रवार की रात 8 और कोरोना के मरीज मिले हैं. ये मरीज पटना, नालंदा, नवादा और बेगूसराय में मिले हैं. इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 580 हो गई है. कोरोना वायरस ने बिहार के 38 में से 36 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है.

औरंगाबाद: बिहार में कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसार रहा है. लॉकडाउन पार्ट 3 में केंद्र सरकार ने ग्रीन जोन में कुछ छूट दी है. लेकिन बिहार में कोई छूट नहीं है. इसको लेकर औरंगाबद पहुंचे बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार के 5 जिले पूरी तरह से रेड जोन घोषित हो चुकी है. इस वजह से वे सभी रेड जोन का जायजा ले रहे हैं.

'आम आदमी को कोई छूट नहीं'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि वे बिहार के पांच जिला रेड जोन का दौरा कर रहे हैं. बिहार-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर इलाका भी दौरा किया जा रहा है. मजदूर भाई और उनके लिए सुरक्षा की क्या व्यवस्था है. इसका जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आम लोगों को कंटेनमेंट जोन किसी तरह की छूट नहीं है. छूट सिर्फ जरूरी सेवाओं डॉक्टर कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी और कोरोना संक्रमित क्षेत्र में सेवा भाव से जुड़े लोगों को दी गई है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा कोरोना का प्रभाव
गौरतलब है कि कोरोना वैश्विक आपदा से पूरा विश्व जूझ रहा है. इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लागू है. इस वायरस के वजह से पूरे भारत में 59 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले हैं. जबकि 1981 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बिहार के आंकड़े पर नजर डाले तो पूरे बिहार में शुक्रवार की रात 8 और कोरोना के मरीज मिले हैं. ये मरीज पटना, नालंदा, नवादा और बेगूसराय में मिले हैं. इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 580 हो गई है. कोरोना वायरस ने बिहार के 38 में से 36 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.