ETV Bharat / state

औरंगाबाद में व्यापार मंडल चुनाव का परिणाम घोषित, एक प्रत्याशी ऐसा भी था जिन्हें नहीं मिला एक भी वोट - औरंगाबाद के 11 प्रखंडों में व्यापार मंडल चुनाव

जिले के सभी 11 प्रखंडो में व्यापार मंडल का चुनाव कराया (Vyapar Mandal election in 11 blocks of Aurangabad)गया था. शुक्रवार देर शाम चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए. कई क्षेत्रों से चौंकाने वाले परिणाम रहे. एक प्रत्याशी काे तो एक भी वोट नहीं मिला.

व्यापार मंडल चुनाव का परिणाम
व्यापार मंडल चुनाव का परिणाम
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 5:14 PM IST

औरंगाबादः जिले के सभी 11 प्रखंडों में कराए गए व्यापार मंडल चुनाव का परिणाम (Aurangabad Vyapar Mandal election result) घोषित कर दिया गया है. गोह, रफीगंज और बारुण प्रखंड के व्यापार मंडल में तीसरी बार प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया. वहीं नबीनगर प्रखंड में 3 वोट और औरंगाबाद सदर में 6 वोट से जीत हार का अंतर तय हुआ है. ओबरा व्यापार मंडल में श्रीकांत पांडेय ने कमलेश कुमार विकल को 331 मतों के अंतर से हराया. निवर्तमान अध्यक्ष अनीश कुमार उर्फ गिरीश तीसरे नम्बर पर रहे. श्रीकांत पांडेय को 737 वोट प्राप्त हुए. दूसरे स्थान रहे पूर्व शिक्षक कमलेश कुमार विकल को 406 मत प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में मुखिया जी का बुढ़ापे में बार बाला के साथ रंगीन डांस, भरी महफिल में मर्यादा किया तार-तार


बड़ा उलट फेर हुआः देव व्यापार मंडल में बड़ा उलट फेर हुआ है. यहां भी निवर्तमान अध्यक्ष सुनील सिंह 91 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे हैं. यहां से अरविंद सिंह 150 वोट लेकर विजयी हुए हैं. दूसरे स्थान पर रणविजय सिंह रहे, जिन्हें 105 वोट प्राप्त हुए हैं. अम्बा प्रखण्ड व्यापार मंडल में भी निवर्तमान अध्यक्ष तीसरे नम्बर पर रहे हैं. यहां से छोटेलाल पांडेय ने 65 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है. दूसरे स्थान पर रहे नरेंद्र कुमार सिंह ने 21 मत हासिल किये. कुल 130 लोगों ने मतदान किया जिसमें 09 वोट रद्द किए गए.

समर्थकाें में उत्साह.
समर्थकाें में उत्साह.



कोई भी मत प्राप्त नहीं हो सकाः हसपुरा प्रखण्ड व्यापार मंडल से निवर्तमान अध्यक्ष जयकृष्ण कुमार पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्हें 94 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रामनन्दन सिंह रहे. इन्हें 44 वोट मिला. तीसरे स्थान पर रहे नागेंद्र सिंह काे मात्र 02 वोट मिला. चौथे स्थान पर रहे गया प्रसाद को कोई भी मत प्राप्त नहीं हो सका है. कुल 140 लोगों ने मतदान किया था. गोह प्रखण्ड व्यापार मंडल में लगातार तीसरी बार सुरेश प्रसाद यादव ने चुनाव जीता है. उन्होंने 153 मत प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर रहे धनंजय सिंह को 125 मत प्राप्त हुए. वहीं 06 मत अवैध घोषित किये गए.

इसे भी पढ़ेंः मधुआ कीट के आतंक से त्रस्त हैं औरंगाबाद के किसान, हजारों बीघा धान की सूखने लगी है फसल

स्वागत करते समर्थक.
स्वागत करते समर्थक.


मात्र 3 वोटों के अंतर से बाजी मारीः नबीनगर प्रखण्ड व्यापार मंडल चुनाव में अंकोरहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मात्र 03 वोटों के अंतर से बाजी मारी है. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को हराया है. उदय प्रताप सिंह बेलाई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भी हैं. यहां कुल 111 मतदाताओं ने वोट डाले. जिसमें संजय कुमार सिंह को 57 मत और उदय प्रताप सिंह को 54 मत प्राप्त हुए हैं. मदनपुर प्रखण्ड व्यापार मंडल का चुनाव निर्विरोध रूप से निवर्तमान अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिशु सिंह ने जीता है. उनके विरुद्ध किसी ने भी नामांकन नहीं किया था.

तीन बार से चुनाव जीत रहेः औरंगाबाद सदर प्रखंड व्यापार मंडल सीट से निवर्तमान अध्यक्ष महेश्वर सिंह एक बार फिर से विजयी रहे. उनका जीत का अंतर 6 मतों का रहा है. उन्हें 42 मत प्राप्त हुए. दूसरे स्थान पर रहे राणा प्रताप सिंह को 36 वोट, तीसरे स्थान पर चंचल कुमार सिंह को 23 मत प्राप्त हुए. कुल 108 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 07 मत अवैध पाए गए. दाउदनगर व्यापार मंडल चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है. 3 बार से व्यापार मंडल का चुनाव जीत रहे सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव 512 मत लेकर भी चुनाव हार गए. उन्हें पूर्व अध्यक्ष रामबच्चन सिंह ने हराया. रामबच्चन सिंह को कुल 567 वोट मिले.

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में खेत की मेढ़ को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष, लाठी-डंडे और कुदाल को बनाया हथियार


चौथी बार जीत का परचम लहरायाः बारुण प्रखण्ड व्यापार मंडल से मिथलेश कुमार यादव ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. उन्होंने पूर्व अध्यक्ष कैलाश सिंह यादव को 10 वोटों के अंतर से हराया. मिथलेश कुमार को 150 वोट और कैलाश सिंह को 140 वोट प्राप्त हुए हैं. रफीगंज व्यापार मंडल चुनाव का परिणाम भी निवर्तमान अध्यक्ष के पक्ष में आया है. यहां से 3 बार से जीत रहे अशोक कुमार सिंह चौथी बार भी जीत का परचम लहराया है. उन्होंने मनोज सिंह को हराया. अशोक सिंह को 663 और मनोज सिंह को 535 वोट मिले.

औरंगाबादः जिले के सभी 11 प्रखंडों में कराए गए व्यापार मंडल चुनाव का परिणाम (Aurangabad Vyapar Mandal election result) घोषित कर दिया गया है. गोह, रफीगंज और बारुण प्रखंड के व्यापार मंडल में तीसरी बार प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया. वहीं नबीनगर प्रखंड में 3 वोट और औरंगाबाद सदर में 6 वोट से जीत हार का अंतर तय हुआ है. ओबरा व्यापार मंडल में श्रीकांत पांडेय ने कमलेश कुमार विकल को 331 मतों के अंतर से हराया. निवर्तमान अध्यक्ष अनीश कुमार उर्फ गिरीश तीसरे नम्बर पर रहे. श्रीकांत पांडेय को 737 वोट प्राप्त हुए. दूसरे स्थान रहे पूर्व शिक्षक कमलेश कुमार विकल को 406 मत प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में मुखिया जी का बुढ़ापे में बार बाला के साथ रंगीन डांस, भरी महफिल में मर्यादा किया तार-तार


बड़ा उलट फेर हुआः देव व्यापार मंडल में बड़ा उलट फेर हुआ है. यहां भी निवर्तमान अध्यक्ष सुनील सिंह 91 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे हैं. यहां से अरविंद सिंह 150 वोट लेकर विजयी हुए हैं. दूसरे स्थान पर रणविजय सिंह रहे, जिन्हें 105 वोट प्राप्त हुए हैं. अम्बा प्रखण्ड व्यापार मंडल में भी निवर्तमान अध्यक्ष तीसरे नम्बर पर रहे हैं. यहां से छोटेलाल पांडेय ने 65 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है. दूसरे स्थान पर रहे नरेंद्र कुमार सिंह ने 21 मत हासिल किये. कुल 130 लोगों ने मतदान किया जिसमें 09 वोट रद्द किए गए.

समर्थकाें में उत्साह.
समर्थकाें में उत्साह.



कोई भी मत प्राप्त नहीं हो सकाः हसपुरा प्रखण्ड व्यापार मंडल से निवर्तमान अध्यक्ष जयकृष्ण कुमार पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्हें 94 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रामनन्दन सिंह रहे. इन्हें 44 वोट मिला. तीसरे स्थान पर रहे नागेंद्र सिंह काे मात्र 02 वोट मिला. चौथे स्थान पर रहे गया प्रसाद को कोई भी मत प्राप्त नहीं हो सका है. कुल 140 लोगों ने मतदान किया था. गोह प्रखण्ड व्यापार मंडल में लगातार तीसरी बार सुरेश प्रसाद यादव ने चुनाव जीता है. उन्होंने 153 मत प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर रहे धनंजय सिंह को 125 मत प्राप्त हुए. वहीं 06 मत अवैध घोषित किये गए.

इसे भी पढ़ेंः मधुआ कीट के आतंक से त्रस्त हैं औरंगाबाद के किसान, हजारों बीघा धान की सूखने लगी है फसल

स्वागत करते समर्थक.
स्वागत करते समर्थक.


मात्र 3 वोटों के अंतर से बाजी मारीः नबीनगर प्रखण्ड व्यापार मंडल चुनाव में अंकोरहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मात्र 03 वोटों के अंतर से बाजी मारी है. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को हराया है. उदय प्रताप सिंह बेलाई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भी हैं. यहां कुल 111 मतदाताओं ने वोट डाले. जिसमें संजय कुमार सिंह को 57 मत और उदय प्रताप सिंह को 54 मत प्राप्त हुए हैं. मदनपुर प्रखण्ड व्यापार मंडल का चुनाव निर्विरोध रूप से निवर्तमान अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिशु सिंह ने जीता है. उनके विरुद्ध किसी ने भी नामांकन नहीं किया था.

तीन बार से चुनाव जीत रहेः औरंगाबाद सदर प्रखंड व्यापार मंडल सीट से निवर्तमान अध्यक्ष महेश्वर सिंह एक बार फिर से विजयी रहे. उनका जीत का अंतर 6 मतों का रहा है. उन्हें 42 मत प्राप्त हुए. दूसरे स्थान पर रहे राणा प्रताप सिंह को 36 वोट, तीसरे स्थान पर चंचल कुमार सिंह को 23 मत प्राप्त हुए. कुल 108 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 07 मत अवैध पाए गए. दाउदनगर व्यापार मंडल चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है. 3 बार से व्यापार मंडल का चुनाव जीत रहे सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव 512 मत लेकर भी चुनाव हार गए. उन्हें पूर्व अध्यक्ष रामबच्चन सिंह ने हराया. रामबच्चन सिंह को कुल 567 वोट मिले.

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में खेत की मेढ़ को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष, लाठी-डंडे और कुदाल को बनाया हथियार


चौथी बार जीत का परचम लहरायाः बारुण प्रखण्ड व्यापार मंडल से मिथलेश कुमार यादव ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. उन्होंने पूर्व अध्यक्ष कैलाश सिंह यादव को 10 वोटों के अंतर से हराया. मिथलेश कुमार को 150 वोट और कैलाश सिंह को 140 वोट प्राप्त हुए हैं. रफीगंज व्यापार मंडल चुनाव का परिणाम भी निवर्तमान अध्यक्ष के पक्ष में आया है. यहां से 3 बार से जीत रहे अशोक कुमार सिंह चौथी बार भी जीत का परचम लहराया है. उन्होंने मनोज सिंह को हराया. अशोक सिंह को 663 और मनोज सिंह को 535 वोट मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.