ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बिहार-झारखंड बॉर्डर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, हर वाहन की हो रही सख्ती से जांच

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 9:41 PM IST

एसडीओ और एसडीपीओ ने बिहार-झारखंड बॉर्डर का निरीक्षण कर लॉक डाउन सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. वहीं, एसडीओ ने लोगों को जागरूक बन कर सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच करवा कर क्वारेंटाइन में रहेंने की सलाह दी.

aurangabad
aurangabad

औरंगाबादः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, कई लोग अब भी बेवजह सड़कों पर उतर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. जिले के प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतर कर जांच और लोगों को जंच कर रहे हैं.

जिले के मदनपुर थाना कोरोना वायरस को लेकर पदाधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने का जिम्मा उठाया है. वहीं, लॉक डाउन को पालन करने का निर्देश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार ने मिठाईया एनएच-2 के पास बिहार-झारखंड बार्डर, औरंगाबाद और गया जिला के सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान औरंगाबाद के सीमा को सील कर दिया गया.

हर वाहन की होगी जांच

एसडीओ और एसडीपीओ ने स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. मदनपुर सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन की जांच अवश्य करें. बेवजह चलने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित है. जिन्हें बहुत जरूरी है वही वाहन प्रवेश कर सकते हैं. साथ उन्होंने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाएं. लॉक डाउन के दौरान लोगों को अपने घरों में रहने के लिए हर संभव कोशिश करें. ताकि, लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आएं. जहां भी भीड़भाड़ दिखाई देती है वहां लोगों को भीड़ नही लगाने के लिए कहें.

aurangabad
मदनपुर वाहनों की जांच करती पुलिस

लोगों के व्यवहार से एसडीओ ने जताई नाराजगी

एसडीओ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, उन्हें समझाया जाए. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है. यह बेहद खतरनाक और जानलेवा है. सतर्कता ही इसका एकमात्र बचाव है. इस दौरान बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह, अंचलाधिकारी राजीव रंजन, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी मौजूद रहे.

औरंगाबादः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, कई लोग अब भी बेवजह सड़कों पर उतर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. जिले के प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतर कर जांच और लोगों को जंच कर रहे हैं.

जिले के मदनपुर थाना कोरोना वायरस को लेकर पदाधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने का जिम्मा उठाया है. वहीं, लॉक डाउन को पालन करने का निर्देश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार ने मिठाईया एनएच-2 के पास बिहार-झारखंड बार्डर, औरंगाबाद और गया जिला के सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान औरंगाबाद के सीमा को सील कर दिया गया.

हर वाहन की होगी जांच

एसडीओ और एसडीपीओ ने स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. मदनपुर सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन की जांच अवश्य करें. बेवजह चलने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित है. जिन्हें बहुत जरूरी है वही वाहन प्रवेश कर सकते हैं. साथ उन्होंने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाएं. लॉक डाउन के दौरान लोगों को अपने घरों में रहने के लिए हर संभव कोशिश करें. ताकि, लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आएं. जहां भी भीड़भाड़ दिखाई देती है वहां लोगों को भीड़ नही लगाने के लिए कहें.

aurangabad
मदनपुर वाहनों की जांच करती पुलिस

लोगों के व्यवहार से एसडीओ ने जताई नाराजगी

एसडीओ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, उन्हें समझाया जाए. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है. यह बेहद खतरनाक और जानलेवा है. सतर्कता ही इसका एकमात्र बचाव है. इस दौरान बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह, अंचलाधिकारी राजीव रंजन, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.