औरंगाबाद: पुलिस ने भदवा बाजार में डिजिटल स्टूडियो, मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में स्टूडियो दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था.
ये भी पढें: मधुबनी कांड के गुरु हैं विनोद नारायण झा, घटना से एक दिन पहले रावण सेना के साथ की थी बैठक: तेजस्वी
चोरी का लैपटॉप और मोबाइल आरोपियों से बरामद
पुलिस जांच के दौरान ईएमआई ट्रेश किया गया. जिसमे लैपटॉप शहर के मस्जिद गली के अरमान अली के पास से बरामद किया गया. इसी तरह मदनपुर के विकास कुमार के पास से मोबाइल बरामद हुआ.
8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि गौतम, विक्रम और उमेश, तीनों मिलकर स्टूडियो दुकान में चोरी किया था. चोरी करने में तीन लोग शमालि थे और चोरी का सामान की खरीदने और बेचने के मामले में 5 लोग शामिल थे. इस चोरी के मामले में पुलिस ने कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और चोरी का एक लैपटॉप और दो मोबाइल आरोपियों के पास से बरामद किया गया है.