ETV Bharat / state

औरंगाबाद की नई SP होंगी स्वपना जी मेश्राम, एसपी कांतेश कुमार मिश्र का तबादला - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में हुए बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला (IPS officers transferred in Bihar) हुआ है. औरंगाबाद की नई एसपी स्वपना जी मेश्राम होंगी. वहीं औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार का तबादला पूर्वी चंपारण कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:15 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद की नई एसपी स्वपना जी मेश्राम (Aurangabad New SP Swapna ji Meshram ) होगी. साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर शनिवार को 45 IPS के ट्रांसफर का आर्डर जारी किए गए है. इसी के तहत जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्र का भी तबादला कर दिया गया है. इनके स्थान पर स्वपना जी मेश्राम आएंगी. कांतेश कुमार को पूर्वी चंपारण भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, मानवजीत बने रहेंगे पटना SSP

कांतेश कुमार गए पूर्वी चंपारणः औरंगाबाद में एसपी रहने के दौरान कांतेश कुमार मिश्र ने नक्सल मूवमेंट के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा था और लगभग समूचे औरंगाबाद जिले को नक्सल मुक्त कर दिया था. अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है.

गया के SSP बनाए गए आशीष भारती: प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को BMP-5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया (Gaya New SSP Ashish Bharti) है. कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पद पर तैनात किया गया है.

एसएसपी पटना अपनी जगह पर ही रहेंगे:बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो अभी अपने पद पर बने रहेंगे. वहीं, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी, एएसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी बनाया गया है.

सारण एसी संतोष कुमार का तबादला: भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी, सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है.

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद की नई एसपी स्वपना जी मेश्राम (Aurangabad New SP Swapna ji Meshram ) होगी. साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर शनिवार को 45 IPS के ट्रांसफर का आर्डर जारी किए गए है. इसी के तहत जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्र का भी तबादला कर दिया गया है. इनके स्थान पर स्वपना जी मेश्राम आएंगी. कांतेश कुमार को पूर्वी चंपारण भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, मानवजीत बने रहेंगे पटना SSP

कांतेश कुमार गए पूर्वी चंपारणः औरंगाबाद में एसपी रहने के दौरान कांतेश कुमार मिश्र ने नक्सल मूवमेंट के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा था और लगभग समूचे औरंगाबाद जिले को नक्सल मुक्त कर दिया था. अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है.

गया के SSP बनाए गए आशीष भारती: प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को BMP-5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया (Gaya New SSP Ashish Bharti) है. कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पद पर तैनात किया गया है.

एसएसपी पटना अपनी जगह पर ही रहेंगे:बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो अभी अपने पद पर बने रहेंगे. वहीं, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी, एएसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी बनाया गया है.

सारण एसी संतोष कुमार का तबादला: भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी, सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.