औरंगाबाद: बापू की 150वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के मौके पर डीएम ऑफिस के कैंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
प्रशासनिक और पुलिस प्रभारी रहें मौजूद
कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल, डीडीसी, अपर समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, एएसपी, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह मौजूद रहें. सभी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
स्वच्छ और खुशहाल भारत का निर्माण
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के दिन जल जीवन हरियाली की शुरुआत होनी थी, लेकिन बाढ़ की स्थिति के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा. ऐसे में हमें न तो गंदगी करनी चाहिए और न ही किसी को करने देना चाहिए. इसके साथ उन्होंने नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने को कहा. साथ ही बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरितियों को खत्म कर एक स्वच्छ और खुशहाल भारत का निर्माण करने की बात कही.
डीएम ने किया पोषण मेला का उद्घाटन
दूसरी तरफ, जिलाधिकारी ने नगर भवन प्रांगण में राष्ट्रीय पोषण मेला के साथ हेल्दी बेबी शो का फीता काट कर और दीप जला कर उद्घाटन किया. इस मौके पर अपर समाहर्ता और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भी मौजूद थे. डीएम ने पूरे पोषण मेला का निरीक्षण किया. हेल्दी बेबी शो के दौरान बच्चों के माता-पिता को सम्मानित भी किया गया.
कुपोषण के खिलाफ लड़नी होगी लड़ाई
डीएम ने बताया कि कुपोषण समाज में एक कलंक है. ऐसे में जब तक कुपोषण रहेगा, स्वस्थ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. कुपोषण के खिलाफ सभी को लड़ाई लड़नी होगी. खासकर महिलाओं और गर्भवती माताओं को विशेष रुप से जागरूक होना होगा.