औरंगाबाद: उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने बारुण प्रखंड के सिरिस में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों से इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
ऑक्सीजन गैस प्लांट का किया निरीक्षण
वहीं, उप विकास आयुक्त ने बारुण प्रखंड अवस्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया. अंशुल कुमार ने बताया कि कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसके कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है.
अंशुल कुमार ने कहा कि यहां से औरंगाबाद के विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर पर ऑक्सीजन की सप्लाई भी की जा रही है, जिसका नियमित तौर पर निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर किया जा रहा है.