औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद ( Aurangabad ) जिले के पौथू थाना इलाके में अवैध बालू (Illigal Sand Mining) लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला (Attack on Police Team) कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सइरा गांव के पास अवैध बालू की लोडिंग हो रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखते ही सइरा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थर एवं डंडे से हमला कर दिया. इस मामले में पौथु थाना के जमादार अलखदेव पांडेय के बयान पर सइरा गांव के आठ ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ये भी पढ़ें- बालू माफियाओं को नहीं किसी का खौफ, 5.27 करोड़ सीएफटी बालू की चोरी, 6 अलग-अलग थानों में FIR
गौरतलब है कि अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध पुलिस की टीम बराही बाजार में खड़ी थी. सूचना मिली कि मदार नदी से एक ट्रैक्टर अवैध उत्खनित बालू लादकर आ रहा है. उसका पीछा किया गया तो चालक रफ्तार के साथ ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. इस क्रम उसने बालू सड़क पर ही गिरा दिया.
भागने के क्रम में सइरा गांव के बगल के नाला में ट्रैक्टर फंस गया.काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर निकला. ट्रैक्टर जब्त कर ले जाने के क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थर एवं डंडा से जानलेवा हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- वैशाली में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल
औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को हल्की चोटें भी आईं हैं. फिलहाल सभी घायलों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में इलाज पुलिस कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक सइरा गांव निवासी सुनील तिवारी, अवधेश तिवारी, धीरज तिवारी, पवन तिवारी, विक्की तिवारी, राजेश्वर यादव, सौरभ तिवारी को नामजद आरोपित बनाया गया है.