औरंगाबाद: कोरोना संक्रमण के चपेट में आये जिले में पदस्थापित सहायक कोषागार पदाधिकारी की मौत पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. पदाधिकारी के मौत की सूचना से दफ्तर के कर्मचारियों में दहशत का माहौल कायम हो गया.
डीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इधर जिले भर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 372 पहुंच गई है. वहीं, कुल मरीजों की संख्या अब 1820 हो गई है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए चिकित्सीय सलाह हेतु डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर:-104,18003456612 भी जारी किया है. जिस पर व्यक्ति संपर्क स्थापित कर लक्ष्ण दिखने पर डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं.
वहीं, कोरोना के बढ़ते मामालों को देखते हुए राज्य सरकार के आदेशानुसार 15 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, इस अवधि में किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी. नए गाइडलाइन के मुताबिक दुकान और प्रतिष्ठान शाम 6 बजे ही बंद किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार में नाइट कर्फ्यू से कोरोना पर कंट्रोल की कोशिश, जानें क्या हैं CM के सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें: प्रशासन के लिए सिर दर्द: रेलवे स्टेशन से 'कोरोना लेकर' भागे प्रवासी!
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से हाहाकार: सदर अस्पताल में बेड फुल... फर्श पर मरीज