औरंगाबादः जिले के ओबरा थाना के एएसआई पर लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अवैध वसूली का आरोप लगा है. जिसके बाद एसपी दीपक बरनवाल ने थाना के एएसआई और चौकीदार पर प्राथमिती दर्ज करने का आदेश दिया. एसपी ने एसडीपीओ राजकुमार तिवारी को मामले की जांच के आदेश दिए. दोनों को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है.
ASI पर अवैध वसूली का आरोप
दरअसल, बेल गांव निवासी ललन साव ने एएसआई उपेंद्र राम और चौकीदार जितेंद्र पासवान पर 3 हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने एसपी को बताया कि 9 मई को वह अपने दुकान की साफ-सफाई कर रहे थे. तभी एएसआई उपेंद्र राम पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और ललन साव के बेटे के साथ मारपीट करने लगे. फिर उसे पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने लगे.
3 हजार रुपये लेने का आरोप
ललन साव ने पुलिस से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई तो एएसआई उपेंद्र राम ने इसके एवज में 10 हजार रुपये की मांग की. बातचीत के बाद 3 हजार रुपये में बात बनी. एएसआई ने पैसे लेकर उसे छोड़ दिया.