औरंगाबादः जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं रही हैं. ताजा मामला औरंगाबाद-डाल्टेनगंज रोड में रामाबांध बस स्टैंड के पास का है. जहां असामाजिक तत्वों ने हार्डवेयर की दुकान में आग लगा दी. इस घटना में लाखों के सामान जलने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, CM नीतीश ने जताया शोक
दरअसल, दुकान के बाहर पाइप रखने के लिए वाले बनाए गए शोकेस को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. इस अगलगी की घटना में दुकान के लगभग तीन लाख के सामान जलने का अनुमान है. दुकान के मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली. उसके बाद वे भागे-भागे मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की तस्वीरें देखकर होश उड़ गये. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में खेला गया खूनी खेल, 9 लोग गंभीर रूप से घायल
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही है. उन्होंने बताया कि यदि दमकल की गाड़ियां समय से नहीं पहुंचती तो और बड़ी अनहोनी होने की आशंका थी. पीड़ित ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.