औरंगाबाद: जिले के दाऊदनगर अनुमंडल में बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन दुनिया भर में गणित के जादूगर के नाम से मशहूर सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने किया. तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में काफी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे.
मैथ्स विजार्ड का बच्चों पर छाया जादू
अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि दाऊदनगर जैसी छोटी जगह पर ऐसा आयोजन काफी प्रेरणादायक है. ये आयोजन आयोजकों की सोच की सुदृढ़ता को दर्शाता है. इनकी सोच काफी दूर की है.
'दिशा दिखाने के लिए फिल्म एक सशक्त माध्यम'
उन्होंने कहा कि फिल्में समाज पर व्यापक प्रभाव छोड़ती हैं. बच्चों को हमेशा ऐसी फिल्में दिखानी चाहिए जो उन्हें प्रोत्साहित करे. बच्चे जो बनना चाहते हैं उन्हें उनके रुचिकर विषय में आगे बढ़ने में सपोर्ट करना चाहिए. अच्छी फिल्में देखकर बच्चे प्रेरणा लेते हैं और सीख कर सफलता हासिल करने का विचार करते हैं.
इन्हें किया गया सम्मानित
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में शामिल फिल्म अभिनेता अशोक मेहरा, आरिफ सहडोली, फिल्म कार्टूनिस्ट मनोज पंडित, डायरेक्टर अनीता पंडित और फिल्म समीक्षक कृष्ण किसलय को सम्मानित किया गया.