ETV Bharat / state

औरंगाबाद: इंटरनेशनल बाल फिल्म महोत्सव में पहुंचे मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार - सुपर थर्टी संस्थापक आनंद कुमार

बाल फिल्म महोत्सव दाऊदनगर अनुमंडल के संस्कार विद्या परिसर में आयोजित किया गया. तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के तीसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सुपर थर्टी के निदेशक आनंद कुमार पहुंचे. महोत्सव में देश-विदेश की चयनित 35 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया.

international children film festival
international children film festival
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 9:42 AM IST

औरंगाबाद: जिले के दाऊदनगर अनुमंडल में बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन दुनिया भर में गणित के जादूगर के नाम से मशहूर सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने किया. तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में काफी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे.

film festivalinternational children film festival
कार्यक्रम में मौजूद आनंद कुमार

मैथ्स विजार्ड का बच्चों पर छाया जादू
अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि दाऊदनगर जैसी छोटी जगह पर ऐसा आयोजन काफी प्रेरणादायक है. ये आयोजन आयोजकों की सोच की सुदृढ़ता को दर्शाता है. इनकी सोच काफी दूर की है.

film festivalinternational children film festival
कई कलाकारों को किया गया सम्मानित

'दिशा दिखाने के लिए फिल्म एक सशक्त माध्यम'
उन्होंने कहा कि फिल्में समाज पर व्यापक प्रभाव छोड़ती हैं. बच्चों को हमेशा ऐसी फिल्में दिखानी चाहिए जो उन्हें प्रोत्साहित करे. बच्चे जो बनना चाहते हैं उन्हें उनके रुचिकर विषय में आगे बढ़ने में सपोर्ट करना चाहिए. अच्छी फिल्में देखकर बच्चे प्रेरणा लेते हैं और सीख कर सफलता हासिल करने का विचार करते हैं.

देखें वीडियो

इन्हें किया गया सम्मानित
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में शामिल फिल्म अभिनेता अशोक मेहरा, आरिफ सहडोली, फिल्म कार्टूनिस्ट मनोज पंडित, डायरेक्टर अनीता पंडित और फिल्म समीक्षक कृष्ण किसलय को सम्मानित किया गया.

औरंगाबाद: जिले के दाऊदनगर अनुमंडल में बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन दुनिया भर में गणित के जादूगर के नाम से मशहूर सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने किया. तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में काफी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे.

film festivalinternational children film festival
कार्यक्रम में मौजूद आनंद कुमार

मैथ्स विजार्ड का बच्चों पर छाया जादू
अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि दाऊदनगर जैसी छोटी जगह पर ऐसा आयोजन काफी प्रेरणादायक है. ये आयोजन आयोजकों की सोच की सुदृढ़ता को दर्शाता है. इनकी सोच काफी दूर की है.

film festivalinternational children film festival
कई कलाकारों को किया गया सम्मानित

'दिशा दिखाने के लिए फिल्म एक सशक्त माध्यम'
उन्होंने कहा कि फिल्में समाज पर व्यापक प्रभाव छोड़ती हैं. बच्चों को हमेशा ऐसी फिल्में दिखानी चाहिए जो उन्हें प्रोत्साहित करे. बच्चे जो बनना चाहते हैं उन्हें उनके रुचिकर विषय में आगे बढ़ने में सपोर्ट करना चाहिए. अच्छी फिल्में देखकर बच्चे प्रेरणा लेते हैं और सीख कर सफलता हासिल करने का विचार करते हैं.

देखें वीडियो

इन्हें किया गया सम्मानित
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में शामिल फिल्म अभिनेता अशोक मेहरा, आरिफ सहडोली, फिल्म कार्टूनिस्ट मनोज पंडित, डायरेक्टर अनीता पंडित और फिल्म समीक्षक कृष्ण किसलय को सम्मानित किया गया.

Intro:bh_au_01_international_children_film_festival_vis_byte_pkg_bh10003
संक्षिप्त:- बाल फिल्म महोत्सव औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल के संस्कार विद्या परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के तीसरे सत्र मुख्य अतिथि के रूप में सुपर थर्टी के निर्देशक आनंद कुमार पहुंचे।
एंकर:- औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन सुपर थर्टी संस्थापक आनंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन।


Body:गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में शामिल फिल्म अभिनेता अशोक मेहरा, आरिफ सहडोली, फिल्म कार्टूनिस्ट मनोज पंडित, डायरेक्टर अनीता पंडित, फिल्म समीक्षक कृष्ण किसलय को सम्मानित किया गया।


Conclusion:V.O.1 अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि दाउदनगर जैसे छोटी जगह में ऐसा आयोजन बताया है कि आयोजकों की सोच इतनी बड़ी है। उन्होंने कहा कि फिल्म समाज में बहुत प्रभाव पड़ता है बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करेगी जो बनना है वही बनेंगे और फिल्म समाज में बहुत प्रभाव पड़ता है, बच्चों को बताया कि अच्छी फिल्म दिखाना उद्देश्य है की बच्चे इससे प्रेरित हो और कुछ सीख कर सफलता हासिल करें ।
1.बाईट:- आनंद कुमार, संस्थापक, गणितज्ञ सुपर थर्टी पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.