ETV Bharat / state

औरंगाबाद और बेतिया में अवैध बालू खनन पर कार्रवाई, 2 पोकलेन और 2 ट्रैक्टर जब्त - अवैध बालू खनन

बिहार की नदियों में आज भी अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है. यह अलग बात है कि बीच-बीच में कार्रवाई भी होती है लेकिन जानकार कहते हैं कि कार्रवाई सिर्फ दिखावे के लिए की जाती है.

औरंगाबाद
अवैध रूप से बालू खनन को लेकर छापेमारी
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:13 PM IST

औरंगाबाद/ बेतिया: बिहार के कई जिलों में अवैध बालू खनन लगातार जारी है. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों को नहीं है. शहर वासी बताते हैं कि सबकुछ जानते हुए भी कभी-कभी छापेमारी की जाती है. अवैध खनन की वजह से ना सिर्फ राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि नदी में गड्ढ़े होने की वजह से लोगों की जान भी जा रही है.

औरंगाबाद में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बारुण और सोन नदी में छापेमारी की गयी. जिसमें खनन में लगे दो पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया. हालांकि मौके पर अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही पोकलेन चालक और बालू माफिया फरार हो गए.

AURANAGABAD
अवैध रूप से बालू खनन को लेकर छापेमारी,

ये भी पढ़ें...कोरोना काल में खान और भूतत्व विभाग ने की बंपर कमाई, राजस्व के लक्ष्य को किया पूरा

'सोन नदी में कुछ दिनों से बालू खनन की सूचना मिल रही थी. देवी घाट के अवैध खनन की जानकारी के बात छापेमारी की गई. जिसमें पोकलेन को जब्त करते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.'मुकेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी

ये भी पढ़ें...रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू

बेतिया में भी अवैध खनन
अवैध खनन की बात सिर्फ औरंगाबाद तक सीमित नहीं है. इधर बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र में नदियों से अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है. शिकारपुर पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. यहां भी चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें...भागलपुर: अवैध रूप से सफेद बालू खनन को लेकर SP ने की छापेमारी, एक ट्रैक्टर जब्त

'गुप्त सूचना मिली थी कि पंडई और हड़बोड़ा नदी घाटों से अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है.ओवरब्रिज एवं शिवगंज मोहल्ले में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदे बालू को ओवरब्रिज से और एक ट्रैक्टर ट्राली को शिवगंज मोहल्ले से पकड़ा गया. चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गया'.- संदीप गोल्डी, प्रशिक्षु डीएसपी

सरकार भले ही लाख दावा क्यों न करें लेकिन बालू का अवैध खनन आज का मामला नहीं है. यह वर्षों से चला आ रहा है. इस अवैध कारोबार से बालू खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं और सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है. औरंगाबाद और बेतिया के अलावा आसपास के नदियों से जुड़े अन्य जिलों में भी यही हाल है.

औरंगाबाद/ बेतिया: बिहार के कई जिलों में अवैध बालू खनन लगातार जारी है. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों को नहीं है. शहर वासी बताते हैं कि सबकुछ जानते हुए भी कभी-कभी छापेमारी की जाती है. अवैध खनन की वजह से ना सिर्फ राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि नदी में गड्ढ़े होने की वजह से लोगों की जान भी जा रही है.

औरंगाबाद में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बारुण और सोन नदी में छापेमारी की गयी. जिसमें खनन में लगे दो पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया. हालांकि मौके पर अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही पोकलेन चालक और बालू माफिया फरार हो गए.

AURANAGABAD
अवैध रूप से बालू खनन को लेकर छापेमारी,

ये भी पढ़ें...कोरोना काल में खान और भूतत्व विभाग ने की बंपर कमाई, राजस्व के लक्ष्य को किया पूरा

'सोन नदी में कुछ दिनों से बालू खनन की सूचना मिल रही थी. देवी घाट के अवैध खनन की जानकारी के बात छापेमारी की गई. जिसमें पोकलेन को जब्त करते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.'मुकेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी

ये भी पढ़ें...रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू

बेतिया में भी अवैध खनन
अवैध खनन की बात सिर्फ औरंगाबाद तक सीमित नहीं है. इधर बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र में नदियों से अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है. शिकारपुर पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. यहां भी चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें...भागलपुर: अवैध रूप से सफेद बालू खनन को लेकर SP ने की छापेमारी, एक ट्रैक्टर जब्त

'गुप्त सूचना मिली थी कि पंडई और हड़बोड़ा नदी घाटों से अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है.ओवरब्रिज एवं शिवगंज मोहल्ले में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदे बालू को ओवरब्रिज से और एक ट्रैक्टर ट्राली को शिवगंज मोहल्ले से पकड़ा गया. चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गया'.- संदीप गोल्डी, प्रशिक्षु डीएसपी

सरकार भले ही लाख दावा क्यों न करें लेकिन बालू का अवैध खनन आज का मामला नहीं है. यह वर्षों से चला आ रहा है. इस अवैध कारोबार से बालू खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं और सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है. औरंगाबाद और बेतिया के अलावा आसपास के नदियों से जुड़े अन्य जिलों में भी यही हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.