औरंगाबाद: जिले के नवीनगर रेलवे स्टेशन चौक पर दिनदहाड़े हुई निशांत कुमार हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. वर्चस्व की लड़ाई में हुई इस हत्या के मुख्य अभियुक्त नीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि नवीनगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर कुछ दिन पहले दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नवीनगर थाना में 8 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पहले दो अपराधी अनिल सिंह मुखिया, मनंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन मुख्य अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर था.
आरोपी का है आपराधिक इतिहास
औरंगाबाद जिले के एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ा गया. इस टीम में नवीनगर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, दरोगा मनोज राम व नवीनगर दरोगा धनंजय शर्मा ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का कई आपराधिक इतिहास रहा है. हत्याकांड का न्यायालय में स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा.