औरंगाबादः रफीगंज शिवगंज पथ पर सुबह में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें दो लोग गभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि नीमा चतुर्भुज के पास एक चारपहिया वाहन की चपेट में आने से एक स्कूटी चालक और सवार वृद्ध व्यक्ति घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में आसपास के लोगों के द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. दोनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबादः ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 घायल, 2 की हालत गंभीर
झारखंड के गढ़वा से अपने घर जा रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार घायल की पहचान चरकावां गांव के मोहम्मद मुन्ना और शहर के न्यू एरिया के रहने वाले 61 वर्षीय युनेम शाह के रूप में हुई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल में रेफर कर दिया गया है.
घायल येनुम शाह की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायल के परिजन अफरोज आलम ने बताया कि दोनों झारखंड के गढ़वा से अपने घर आ रहे थे. इसी बीच नीमच चतुर्भुज के पास सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गए.
पुलिस ने क्या कहा
औरंगाबाद जिले के रफीगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि शिवगंज रोड पर ट्रक और स्कूटी में टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया.