औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के फर्जी क्लिनिक में प्रसव पीड़ा ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया था और झोलाछाप डॉक्टर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में झोलाछाप डॉक्टर अरुण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़े: नवगछिया में एक ही परिवार के 5 लोग करोना संक्रमित, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
ऑपरेशन के दौरान महिला की मृत्यु
बता दें कि सलैया थाना काकन गांव निवासी योगेश यादव की पत्नी सुनीता देवी को प्रसव पीड़ा होने के कारण आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया था. लेकिन दलालों द्वारा उसे झोलाछाप डॉक्टर अरुण यादव के क्लीनिक में भर्ती कराया गया. प्रसव पीड़ा के कारण ऑपरेशन के दौरान महिला की मृत्यु हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था और मदनपुर थाना में डॉक्टर के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
हत्या मामले में फरार
मदनपुर थाना के थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि 1 साल से फर्जी क्लिनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर अरुण यादव हत्या मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर मुंशी बीघा से गिरफ्तार किया है. कोविड-19 जांच करने के बाद जेल भेज दिया गया है.