औरंगाबाद: वज्रपात या आकाशीय बिजली से बचने के सरकारी दिशा निर्देश के बावजूद लोग गलतियां कर रहे हैं. ऐसे में आए दिन किसी न किसी शख्स की मौत हो रही है. ताजा मामला मदनपुर प्रखंड का है. जहां एक युवक ने बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपने की कोशिश की. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दधपी गांव निवासी मुन्ना महतो के रुप में हुई है.
आकाशीय बिजली से हुई मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना महतो एक पेट्रोल पंप पर प्लंबिंग का काम करता था. आवश्यक सामान खरीदने के लिए वह शिवगंज जा रहा था. इसी दौरान बारिश तेज हो गई. बारिश तेज होने के बाद आनन-फानन में युवक ने अपनी बाइक खड़ी कर रास्ते में एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गया. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पहचान मदनपुर थाने के दधपी गांव निवासी रघुवर महतो के पुत्र मुन्ना महतो के रूप में हुई है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्याम सुंदर यादव उर्फ लम्बू यादव से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में घायल युवक को भर्ती कराया गया था. जहां हालात गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.