ETV Bharat / state

औरंगाबाद में पांच घरों में लगी अचानक आग, लाखों की संपत्ति राख - Five houses caught fire

औरंगाबाद के सूबेदार बीघा गांव के एक ही दलित परिवार के 5 लोगों के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग लगने से लाखों की सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

आग
आग
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:01 PM IST

औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के सूबेदार बीघा गांव के एक ही दलित परिवार के 5 लोगों के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पहुंचकर दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद: नौनेर गांव के 18 घरों में लगी आग, 10 वर्षीय बच्ची की झुलसकर मौत

बीघा गांव में नैनेश्वर पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. उसकी चिंगारी से शिवपूजन पासवान, पांचू पासवान, संजय पासवान और रितेश पासवान के घर भी चपेटे में आ गए. आग के लगने से घर में रखा सारा सामान तथा कैश राख हो गये. शिवपूजन पासवान के पुत्र अजीत कुमार को 21 मई के शादी के लिए घर में समान बाजार से खरीद कर लाया गया था. शादी का सारा सामान जलकर भी राख हो गया है.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद: आग से 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, मुआवजे की मांग

ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि दाउदनगर और ओबरा थाना से अग्निशामक दल बुलवाकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा भी फायर दल पहुंचने के पहले डीजल पंप चलाकर आग बुझाने के लिए लोगों ने काफी सहयोग किया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 5 दलित परिवारों के घर जलकर राख हो गया.

औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के सूबेदार बीघा गांव के एक ही दलित परिवार के 5 लोगों के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पहुंचकर दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद: नौनेर गांव के 18 घरों में लगी आग, 10 वर्षीय बच्ची की झुलसकर मौत

बीघा गांव में नैनेश्वर पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. उसकी चिंगारी से शिवपूजन पासवान, पांचू पासवान, संजय पासवान और रितेश पासवान के घर भी चपेटे में आ गए. आग के लगने से घर में रखा सारा सामान तथा कैश राख हो गये. शिवपूजन पासवान के पुत्र अजीत कुमार को 21 मई के शादी के लिए घर में समान बाजार से खरीद कर लाया गया था. शादी का सारा सामान जलकर भी राख हो गया है.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद: आग से 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, मुआवजे की मांग

ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि दाउदनगर और ओबरा थाना से अग्निशामक दल बुलवाकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा भी फायर दल पहुंचने के पहले डीजल पंप चलाकर आग बुझाने के लिए लोगों ने काफी सहयोग किया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 5 दलित परिवारों के घर जलकर राख हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.