औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से एक पॉकेटमार को रंगे-हाथों धर दबोचा गया है. जबकि साथी फरार हो गया. पकड़े गये पॉकेटमार को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पॉकिटमार गिरफ्तार, एक फरार
जानकारी के मुताबिक, दाउदनगर वार्ड संख्या 25 के निवासी मधेश्वर सिंह अपनी घरेलू खर्च के लिए अपने खाता से बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा निकालने आये हुये थे. बैंक उपभोक्ता ने पैसा निकासी करने के बाद बैंक के अंदर ही पॉकेट मार ने उनके पॉकेट से पैसे निकाल लिया. इसी दौरान उसने पॉकेट मार का कलाई पकड़ लिया और देखते ही देखते बैंक ड्यूटी पर तैनात गार्ड उसे धर दबोचा. जबकि, एक पॉकिट मार भागने में सफल रहा.
पॉकेट में डाला था हाथ
दाउदनगर के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि गार्ड ने उसे बैंक से पैसे निकालकर जा रहे एक ग्राहक के पॉकेट में हाथ डालते देख लिया था. जिसके बाद उसकी तत्परता से उसे पकड़ लिया गया. हालांकि ,इस क्रम में उसका एक साथी भागने में सफल हो गया.