औरंगाबादः जिले के सबसे बड़े अस्पताल सदर हॉस्पिटल में सांस लेने में तक्लीफ होने से 9 मरीजों की मौत हो गई. लेकिन जिला प्रशासन इसे कोरोना की वजह से हुई मौत नहीं मान रहा है. डीएम सौरभ जोरवाल के अनुसार जिले में कोरोना की स्थित नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ेंः पटना: नाइट कर्फ्यू को लेकर पुलिस अलर्ट, देर रात तक अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण
सदर अस्पताल में गुरुवार को मरने वालों में देव प्रखंड के कुरकागांव निवासी पिंकी देवी, कुटुम्बा निवासी कौशल्या देवी, नवीनगर निवासी राधिका देवी व मो. अब्दुल्ला, न्यू एरिया निवासी शिवाजी सिंह, श्री कृष्ण नगर निवासी रीना अम्बष्ट व सुरेंद्रकुमार, धर्मशाला मोड़ निवासी विजय कुमार मेहता, शाहपुर निवासी सुनीता देवी व ओबरा निवासी सुचित्रा देवी शामिल हैं.
मृतकों के परिजनों ने बताया 'सांस लेने में शिकायत के बाद मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां थोड़ी देर के इलाज के बाद मौत हो गई.'
ये भी पढ़ें- हद हो गयी नीतीश जी! देखिए किस तरह बाइक पर ले जाया जा रहा शव
वहीं, डुमरा पंचायत के पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें पटना में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. इधर, दाउदनगर के बाबू अमौना गांव निवासी बबलू शर्मा भी गुरुवार को कोरोना से जंग हार गए.
बता दें कि जिले में गुरुवार को 498 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 4013 हो गई. वहीं, 86 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज भी किया गया.