औरंगाबाद: जिले के सदर अस्पताल एवं दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल के 8 डॉक्टर बीमारी का बहाना बनाकर पिछले कई दिनों से गायब हैं. डॉ. प्रकाश कुमार बीते 29 मार्च से, डॉ. सुभाष सिंह व डॉ. एसएमएस मकबूल 16 अप्रैल, डॉ. नदीम अख्तर 20 अप्रैल एवं डॉ. कमलेश कुमार 25 अप्रैल से गायब हैं. वहीं 3 चिकित्सक दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल से गायब हैं.
ये भी पढ़ें- पटना एम्स में डॉक्टर समेत कुल 6 कोरोना संक्रमितों की मौत, 37 नए पॉजिटिव केस
सभी लापता डॉक्टरों से स्पष्टीकरण पूछा गया
'सभी गायब डॉक्टरों से स्पष्टीकरण पूछते हुए कोरोना का आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट मांगी गई है. अगर रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलती है, तो सभी चिकित्सकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ड्यूटी से फरार रहने वाले चिकित्सकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल में चिकित्सकों का घोर अभाव है. एक तो पहले से पांच चिकित्सक गायब हैं.' : डॉ विकास कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
ये भी पढ़ें- पटना: CPI ने कोरोना मरीजों के चिकित्सीय सलाह के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा
दरअसल, जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसके चलते ऑक्सीजन की कमी है. सदर अस्पताल में भर्ती मरीज सांस की बीमारी वाले पहुंच रहे हैं. एक मरीज के ऊपर दो से तीन सिलेंडर भी खत्म हो जा रहा है.
इस स्थिति में सिलेंडर उपलब्ध होना काफी जरूरी हो गया. सदर अस्पताल में लगातार ऑक्सीजन की कमी को लेकर वरीय अधिकारियों एवं सिविल सर्जन को भी लिखा गया है.