औरंगाबाद: जिले के नवीनगर प्रखण्ड के तिवारीडीह गांव के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की कुंए में डूबने से मौत हो गई. उदेश्य राम अपने घर से किसी काम से निकले था. वहीं घर के बगल में स्थित कुंए में पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
कुएं में गिरने से मौत
इस घटना के बारे में महुआंव पंचायत के मुखिया बृजमोहन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक 55 वर्षीय उद्देश्य राम की कुएं में गिरने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ेम थाना की पुलिस पहुंच गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस दौरान बड़ेम थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआई गौतम कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहें.
दी गई राहत राशि
इस दौरान घटना की सूचना पर महुआंव पंचायत के मुखिया बृजमोहन सिंह ने मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहयोग राशि दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.