औरंगाबादः पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. सीएम ने सभी जिलों में इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. ताकि संक्रमण की चेन टूट सके.
ये भी पढ़ेंः कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन...बेगूसराय में फंसे दूल्हा-दुल्हन...बारातियों को भी पुलिस ने रोका
औरंगाबाद में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए डीएम सहित विभिन्न अधिकारी टीम बनाकर जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन के आरोप में 5 दुकानों की सील किया गया. जबकि कइयों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
डीएम ने जिलावियों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी नहीं हो तो घरों ने नहीं निकलें. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. समय-समय पर हाथ धोते रहें और अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें.