औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव के समीप एनएच 139 पर ऑटो एवं ट्रक की टक्कर हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान टाटा जमशेदपुर निवासी शाहिद हुसैन के रूप में की गयी है, जो नगर थाना क्षेत्र के आजादनगर अपने रिश्तेदार के घर आया था.
ये भी पढ़ें- आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक
एक ही परिवार के सभी लोग
गौरतलब है कि सभी ऑटो सवार एक ही परिवार के सदस्य हैं. आज ऑटो रिजर्व कर ओबरा स्थित खाला (मौसी) से मिलने जा रहे थे. ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से टकरा गई. घायलों में आजादनगर एवं अंसार बाग के नेयाज अहमद, मो. खालिद हुसैन, अलिसा फिरदौस, दिलकश इम्तियाज, निसार इम्तियाज शामिल हैं.
सदर अस्पताल में हो रहा है इलाज
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. शेष घायलों में दो को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. जबकि बाकी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है.