औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में वांछित नक्सली गोरा यादव अपने एक किशोर साथी के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सली औरंगाबाद में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल और कोबरा बटालियन के अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए. चर्चित नक्सली विकास यादव के दाहिना हाथ माना जाता था. इसपर विभिन्न थानों में 12 से ज्याद मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, 18 आपराधिक मामले में अभियुक्त
विभिनन थाने में 12 मामले दर्ज: एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि दोनों हार्डकोर नक्सली औरंगाबाद जिला सहित आसपास के जिलों के दर्जनों कांडों में फरार चल रहे थे. एसपी गौतम मेश्राम ने बताया कि दोनों नक्सलियों ने 1 एसएलआर राइफल मैगजीन के साथ 53 राउंड गोली और 1 देसी कट्टा समर्पित किया. गोरा यादव के विरुद्ध मदनपुर थाना में 7 कांड दर्ज हैं. इसके अलावा देव थाना में 3, ढिबरा थाना में 1 जबकि अंबा में 1 कांड दर्ज है.
दोनों को मिलेंगे ढाई-ढाई लाख रुपए : अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले दोनों माओवादियों को ढाई-ढाई लाख रुपए दिए जाएंगे. यह राशि आत्मसमर्पणकर्ता नक्सलियों के बैंक खाते में एफडी के रूप में जमा होगा. इसका प्रयोग वे तीन साल बाद कर सकेंगे. ये दोनों किसी स्वरोजगार योजना के तहत प्रशिक्षण लेते हैं तो उन्हें आत्मसमर्पण योजना के तहत 10 हजार रुपए और मिलेंगे.
चर्चित माओवादी नेता संदीप यादव का था दाहिना हाथ : क्षेत्र के चर्चित राष्ट्रीय माओवादी नेता संदीप यादव जिनकी हाल ही में मृत्यु हुई थी. उसकाा दाहिना हाथ गोरा यादव को माना जाता था. माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों की ओर से लगातार दी जा रही दबिश से बने दबाव के चलते इन दोनों नक्सलियों ने सरेंडर किया है. बिहार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.
भाकपा माओवादी के संपर्क में आया: हार्डकोर नक्सली गोरेलाल उर्फ गोरा यादव ने बताया कि वह नक्सलियों के व्यवस्था परिवर्तन के नारों से प्रभावित होकर प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के संपर्क में आया था. तब उसकी उम्र मात्र 10 साल थी, लेकिन समय के साथ उसने सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार की बातों से प्रेरित होकर उसने आत्मसमर्पण किया है. इस मौके पर कमांडेंट कुमार मयंक, कमांडेंट विजेंद्र भाटी, कमांडेंट महेला मनीष, कमांडेंट संतोष कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष शशि राणा, देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे समेत कई अन्य उपस्थित थे.