औरंगाबाद: बिहार कला और संस्कृति विभाग की ओर से शुक्रवार को जिले के मदनपुर प्रखंड स्थित उमगा मंदिर परिसर में 2 दिवसीय उमगा महोत्सव का आयोजन किया गया है. जहां देश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं, डीएम सौरभ जोरवाल ने महोत्सव का उद्घाटन किया.
दर्शकों ने किया गायन को एन्जॉय
महोत्सव के पहले दिन लोक गायकों की ओर से गायन प्रस्तुत किए गए. जिसमें सूफी गायक रविकांत दूबे, भोजपुरी गायिका सोना सिंह, प्रसिद्ध लोकगीत गायिका मृणालिनी अखौरी और गायक गोलू राजा जैसे नामचीन शामिल रहे. जहां उनके गायन पर दर्शक झूमते नजर आए.
अगले दिन नालंदा संगीत संस्थान देगा प्रस्तुति
महोत्सव के दूसरे दिन पटना से संचालित नालंदा संगीत संस्थान अपनी प्रस्तुति देगा. इसके अलावा कार्यक्रम में लोक गायिका नीलम सिन्हा और प्रसिद्ध भोजपुरी और बॉलीवुड गायिका कल्पना पटवारी भी शामिल होंगी.
ऐतिहासिक महत्व रखता है उमगा मंदिर
बता दें कि औरंगाबाद स्थित उमगा मंदिर का इतिहास काफी समृद्ध है. मंदिर के आसपास पहाड़ों पर 52 अन्य मंदिर स्थापित हैं. जिन्हें डीएम ने सुरक्षित और प्रचारित किए जाने की बात कही है.